द नेस्ट प्ले स्कूल में फेन्सी ड्रेस शो का आयोजन

nest play school 01अजमेर। मंगलवार को कुन्दन नगर स्थित द नेस्ट प्ले स्कूल में फेन्सी डेªस शो का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ज्योति चंदेल के आतिथ्य में आयोजित फेन्सी डेªस शो में बच्चों ने दादी अम्मा मान जाओंए ब्रश ब्रश योर टीथ जैसे गानो पर ठुमके लगाये तो दर्शकदीर्धा मंे बैठे अभिभावक ताली बजाय बगैर न रह सके। इस मौके पर ड्राईंगए हिन्दीए इंगलिशए रेसिटेसनए दिवाली कार्ड बनानाए हेण्ड राईटिंग में उर्त्कष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये गये। नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी का मन मोह लिया।

error: Content is protected !!