नगर सुधार न्यास ने छेडा अतिक्रमण हटाने का अभियान

nagar sudhar nyas  atikramann 02अजमेर। नगर निगम के बाद अब नगर सुधार न्यास ने भी नदी नालों के बहाव को रोकने वाले अतिक्रमणों को हटाने का अभियान छेड दिया है। न्यास के दल ने यह अभियान राजस्थान हाईकोर्ट की निगरानी समिति के निर्देश पर शुरू किया है। न्यास के दल ने भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में मंगलवार को अभियान की शुरुआत नागफणी इलाके से कीए अभियान 15 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान गोपालगंज से फॉयसागर तक के 24 अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा जिन्हें हाईकोर्ट की निगरानी समिति ने चिन्हित किया है। यह सभी वो निर्माण है जो नदी और नालो के स्वाभाविक बहाव के मार्ग में बाधा बन रहे है। माना जा रहा है कि यदि इन निर्माणों को हटा दिया गया तो आने वाले बरसात के मौसम में अजमेर की आनासागर और फॉयसागर झील एक बार फिर पुराने दिनों की तरह ना केवल लबालब हो जायेगी बल्कि अजमेर के भूमिगत जल स्तर में भी सुधार होगा जिस का लाभ आम जनता को मिल सकेगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट में विचाराधीन सो मोटो बनाम राज्य सरकार मामले में हाईकोर्ट ने 24 निर्देश जारी किये और उनकी पालना के लिए दो सदस्यों की निगरानी समिति भी गठित की। उसी समिति के निर्देशन में यह कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!