उद्धव की उम्मीदों पर फिरा पानी, राज बोले कोई गठबंधन नहीं

rajuddhav 2013-2-13आखिरकार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे साफ कर ही दिया कि महाराष्ट्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें शिवसेना की जरूरत नहीं है। वह अकेले ही सब कर सकते हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे के गठबंधन के प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

मंगलवार को कोल्हापुर में आयोजित एक रैली के दौरान राज ने कहा कि उन्हें शिवसेना के साथ की कोई जरूरत नहीं है। जो भी करना है पार्टी अपने ही दम से कर सकती है। राज ठाकरे के मुताबिक किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन करने का उनका कोई इरादा भी नहीं है। इससे यह तो साफ होता है कि एमएनएस और शिवसेना एक नहीं हो सकती है।

गौरतलब है कि शिवसेना का मुख्यपत्र सामना में दिए गए एक इंटरव्यू में उद्धव ने राज को एक होने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों शायद बाल साहेब ठाकरे की मौत के बाद एक हो जाएंगे, लेकिन राज ठाकरे ने ऐसे सभी कयासों पर लगाम लगा दिया।

error: Content is protected !!