बैंकों ने की किंगफिशर से कर्ज वसूलने की तैयारी

kingfisher 2013-2-13 किंगफिशर एयरलाइंस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कर्ज में डूबी एयरलाइंस पहले कर्मचारियों और पायलटों के वेतन भुगतान को लेकर परेशान थी और अब बैंकों से लिए गए कर्ज के भुगतान का वक्त आ गया है। किंगफिशर को कर्ज देने वाले बैंकों का सब्र अब खत्म हो गया है। यह बैंक अब किंगफिशर से कर्ज वसूली की तैयारी शुरू कर रही हैं। मंगलवार को एयरलाइंस और बैंकों के बीच हुई बैठक के बाद ही बैंकों ने यह फैसला लिया है। बैंकों का कहना है कि माल्या को कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त वक्त दिया गया था लेकिन अब सब्र का इम्तहान खत्म हो गया है। अब बैंक कंपनी के प्रति कड़ा रुख अपनाएगी।

गौरतलब है कि पहले से ही किंगफिशर 75 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी हुई है। उसपर से बैंकों का कर्ज भी भारी है। एसबीआई ने एयरलाइंस को 1600 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। वहीं, पीएनबी और आईडीबीआई बैंक का 800-800 करोड़ रुपये का कर्ज फंसा हुआ है। बैंक ऑफ इंडिया को किंगफिशर एयरलाइंस से 650 करोड़ रुपये वसूलने हैं जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने कंपनी को 550 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।

error: Content is protected !!