ओबामा ने अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए व्यापक आव्रजन सुधार की अपील की

obmam 2013-2-13अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्यापक आव्रजन सुधार की वकालत की, ताकि अमेरिका में विश्व की प्रतिभाओं को आकर्षित किया जा सके।

ओबामा ने देश के नाम अपने सालाना संबोधन में कहा, हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी, यदि हम आव्रजकों की प्रतिभा और कौशल को बढ़ावा दें। फिलहाल कारोबार, श्रम, कानून-व्यवस्था हर क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि अब वक्त आ गया है कि व्यापक आव्रजन सुधार पारित किए जा सकें।

यह ओबामा के दूसरे कार्यकाल का राष्ट्र के नाम पहला संबोधन था। उन्होंने कहा कि वास्तविक आव्रजन सुधार का मतलब है, कानूनी आव्रजन प्रणाली को ठीक करना, ताकि इंतजार की अवधि कम की जा सके, लाल फीताशाही कम करना और कुशल उद्यमियों व इंजीनियरों को आकर्षित करना, ताकि रोजगार के मौके पैदा हों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था वृद्धि दर्ज कर सके।

 

error: Content is protected !!