वैलेंटाइन डे पर शादी करेंगे शिवसेना कारपोरेटर

Abhishek 2013-12-13शिवसेना वैलेंटाइन डे की घोर विरोधी है, लेकिन पार्टी का एक अहम सदस्य इसी दिन विवाह के बंधन में बंधने जा रहा है।

विधायक डॉ. विनोद घोसालकर के बेटे और बोरीवली (पश्चिम) से कारपोरेटर अभिषेक घोसालकर का विवाह बृहस्पतिवार को तेजस्वी धारेकर से होगा। तेजस्वी आइटी प्रोफेशनल हैं। शादी में कौन-कौन शामिल होगा इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह अरेंज मैरिज है। सूत्रों के मुताबिक वधू के परिवार का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है। अभिषेक ने कहा,’हां मैं वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर शादी कर रहा हूं।’ साथ ही, कहा कि वैलेंटाइन डे के दिन शादी महज संयोग है। उस दिन मुर्हूत अच्छा है इस कारण ऐसा हो रहा है। वहीं, उनके पिता ने कहा कि बतौर शिवसैनिक वह वैलेंटाइन को महत्ता नहीं देते। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से 14 फरवरी का दिन शुभ है। उन्होंने कहा, ‘बृहस्पतिवार को मैंने अपने बेटे की शादी का फैसला किया, क्योंकि उस दिन वसंत पंचमी है और हिंदू कैलेंडर के मुताबिक यह बहुत शुभ दिन होता है। मुझे वैलेंटाइन डे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’

गौरतलब है कि शिवसेना वैलेंटाइन डे मनाए जाने के विरोध में कई साल से विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दिन शिवसैनिक प्रेमी युगल को सरेआम बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वे वैलेंटाइन कार्ड और फूल बेचने वाली दुकानों पर तोड़-फोड़ भी करते हैं। (मिड डे)

error: Content is protected !!