लंदन। ब्रिटेन की एक 16 वर्षीय छात्रा ने आइक्यू के मामले में महान वैज्ञानिक आइंस्टीन को भी मात दे दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मेंसा ब्रेन टेस्ट में लॉरेन मार्बे ने 161 अंक प्राप्त किए हैं, जो आइंस्टीन के आइक्यू से अधिक है। इस बात से लॉरेन मार्बे के शिक्षक भी आश्चर्यचकित हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही सजने-संवरने की शौकीन मार्बे ने महान भौतिक शास्त्री स्टीफेन हाकिंग, बिल गेट्स के साथ साथ आइंस्टीन को भी पछाड़ दिया है।
आइंस्टीन का आइक्यू स्तर 160 था। हालांकि उन्होंने अपने जीवन काल में कभी कोई आइक्यू टेस्ट नहीं कराया और न ही इस मापने के लिए किसी आधुनिक तकनीक का सहारा लिया लेकिन विद्वानों का मत है कि उनका आइक्यू 160 रहा होगा। इसी के साथ ही मार्बे का नाम अब दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों की सूची में शामिल हो गया है।
मार्बे अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया, मुझसे पहले जिन छात्रों का आइक्यू टेस्ट हुआ उन्हें औसतन 130 अंक ही मिले थे और मैं भी इतने की ही उम्मीद कर रही थी। पर इस परिणाम से मैं काफी खुश हूं।