नसीम अख्तर इंसाफ ने किया शिविर का निरीक्षण

nasimअजमेर । नसीम अख्तर इंसाफ ने आज सिलोरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अमरपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया और 11 ग्रामीणों को पट्टे दिये। इंसाफ ने शिविर में ग्राम पड़ांगा, पड़ासोली, अमरपुरा, खेरिया की ढाणी, पंवारों की ढाणी और मोखमपुरा ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और सभी से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने काम पूरे कराने की बात कही। उपखंड अधिकारी के.के.त्रिवेदी ने बताया कि आज अमरपुरा शिविर में 238 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये, आपसी सहमति से 8 बंटवारे, रिकार्ड दुरूस्ती के 198 मामले निपटाये गये। 323 जाति, 201 जन्म, 261 मूल निवास तथा 6 मृत्यु प्रमाण पत्रा बनाये गये और स्कूल व खेल मैदान के लिए भूमि के 10 प्रस्ताव तैयार हुए। 80 काश्तकारों को नकलंे और 60 को पासबुक दी र्गइं। मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना में 140 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां दी र्गइं। 13 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्रा जारी हुए और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 18 गर्भवती महिलाओं का इलाज किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 30 पेंशन प्रकरण निपटाये गये और पालनहार योजना में 3 लाभान्वित हुए।

नसीम अख्तर ने ग्राम पंचायत देवनगर शिविर में ग्रामीणों को सुना – पट्टे दिये
अजमेर । शिक्षा राज्यमंत्राी नसीम अख्तर इंसाफ ने आज प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत देवनगर में आयोजित शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें मौके पर ही निस्तारित करने के निर्देश शिविर प्रभारी को दिये।  इंसाफ ने शिविर में ग्रामीणों को पट्टे भी दिये और ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने आगामी 7 अप्रैल से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुरू होने वाली मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं जन कल्याण के उद्देश्य को प्राप्त करने में न केवल राज्य में फलीभूत हुई हैं अपितु अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनी हैं। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्राी ने शिक्षा राज्य मंत्राी को शिविर का अवलोकन कराया और विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

error: Content is protected !!