अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम अजमेर शहर/जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम बुधवार से जाजू प्रौद्योगिकी प्रषिक्षण केन्द्र, लोहागल रोड़, जनाना अस्पताल के पास, अजमेर में प्रारंभ हुआ। अजमेर शहर/जिला वृत के कार्मिक अधिकारी एवं प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता, ने बताया कि प्रषिक्षण आगामी 15 फरवरी तक चलेगा, यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘सी’ एण्ड़ ‘डी’ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है। प्रषिक्षण में अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री जे.एस. मांजू द्वारा प्रषिक्षण शिविर का उदघाटन किया एवं प्रतिभागियों को प्रषिक्षण संे संबंधित सामग्री वितरित की गई तथा प्रषिक्षण के प्रथम दिवस पर श्री के.सी. जोषी, उपनिदेषक कार्मिक (अ.स.) द्वारा रजिस्टेªषन, भागीदारों का परिचय, डिजाईन तथा समूह संरचना के बारे में बताया एवं उसके उपरांत श्री जे.एस. मांजू, अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) द्वारा ‘‘विद्युत के मूल सिद्वान्त, विद्युत वितरण प्रणाली, तथा व्यवसाय की विषेषताएं एवं वितरण कम्पनी का कार्य तथा प्रकार्य एवं लाईन स्टाफ के कार्य एवं उतरदायित्व बाबत् प्रषिक्षण दिया’’। प्रषिक्षण में अधिशाषी अभियंता (एम.एम.) श्री विजेन्द्र कुमार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन को विस्तार से समझाया, इसके पश्चात् श्री एस.के. गुप्ता, सहायक अभियंता (नउख-।।) अविविनिलि, अजमेर द्वारा लाईन निर्माण, सामग्री का विनिर्देेषन तथा उपकरणों के लिये मानक, नई लाईन की कमीषनिंग के बाबत् प्रषिक्षण प्रदान किया एवं लाईन निर्माण में क्या करे और क्या ना करें पर सामूहिक चर्चा की।