अजमेर। नगर निगम क्षेत्र के सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, गोताखोर, तैराक, शिक्षक, इंजीनियर, भवन निर्माता, पत्रकार, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट सहित अन्य क्षेत्रों में विशेष दक्षता हासिल किये हुए व्यक्तियों को किसी भी आपदा के समय आवश्यक सहायता देने के लिए बुधवार को चयन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आपदा सहायता का प्रशिक्षण देने के लिए अवैतनिक स्वयंसेवको का चयन किया गया। जिला कलेक्टर व नियंत्रक नागरिक सुरक्षा वैभव गालरिया के निर्देशानुसार उपनियत्रंक मातेश्वरी आर्य के निर्देशन में चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।