गुलजार को दिया था सुरक्षा का भरोसा: पाक

malik 2013-2-14इस्लामाबाद। साहित्यकार और गीतकार गुलजार के कराची में आयोजित साहित्य सम्मेलन में हिस्सा लिए बगैर भारत लौटने पर पाकिस्तान सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि हमने अपनी तरफ से उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया था। गुलजार के अचानक भारत लौट जाने पर पाक सरकार आलोचनाओं के घेरे में आ गई है।

पाक के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि गुलजार को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद वह पाकिस्तान से भारत वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि गुलजार से कहा गया था कि कराची में उनके कार्यक्रम के दौरान उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पाक सुरक्षा अधिकरियों ने गुलजार के साथ बातचीत की और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया, लेकिन मशहूर गीतकार पाकिस्तान से चले गए।

गुलजार और भारद्वाज यहां भारतीय फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के लिए महर अली और शेर अली के साथ एक कव्वाली रिकार्ड करने वाले थे। परंतु भारद्वाज ने कहा कि रिकार्डिग रद कर दी गई और गुलजार ने भारत लौटने का फैसला किया। लाहौर के साहित्य के गलियारे में कुछ लोगों का हालांकि दावा है कि भारत में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के मद्देनजर यहां सुरक्षा चिंताओं के कारण गुलजार को भारत लौटने की सलाह दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि पाक यात्रा पर गए गुलजार पिछले दिनों लाहौर में थे। लाहौर से वह अपने पैतृक गांव दीना भी गए थे। गुलजार का बचपन दीना में ही बीता था। वह कभी अपना नाम गुलजार दीनवी लिखा करते थे। उनको कराची में आयोजित एक साहित्य सम्मेलन को संबोधित करना था, लेकिन वे अचानक अपना कार्यक्रम स्थगित कर भारत लौट गए।

error: Content is protected !!