तकनीकी कर्मचारियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी

AVVNL-LOGOअजमेर।  तकनीकी कर्मचारियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। प्रषिक्षण प्रभारी एवं कार्मिक अधिकारी (अ.श./जि.वृ.) श्री मुकेष गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन के प्रातः कालीन सत्र में उपनिदेषक कार्मिक (अ.स.) श्री के.सी. जोषी द्वारा बुधवार को दिये गये प्रषिक्षण का दोहरान करवाया गया एवं उनकी उपस्थिति में ही श्री कमल किषोर बैरवा, फीड़र मैनेजर (अ.वृ.) द्वारा 33 के.वी. विद्युत उपचौकी शास्त्रीनगर, अजमेर पर वीसीबी,केपेसीटर बैंक,पॉवर ट्रांसफार्मर, सीटीपीटी सेट, डी.ओ., जी.ओ. एवं अर्थिंग विषयों पर भौतिक रूप से प्रषिक्षण दिया एवं इन उपकरणों के परिचलन एवं रख-रखाव के बारे में भी भौतिक रूप से बताया गया।  जाजू प्रौद्योगिकी प्रषिक्षण केन्द्र, लोहागल रोड़, जनाना अस्पताल के पास, अजमेर के प्रथम सत्र में गुरूवार को पुनः श्री कमल किषोर बैरवा, फीड़र मैनेजर (अ.वृ.) के द्वारा अर्थिंग के संबंध में प्रषिक्षण दिया तथा श्रव्य-दृष्य माध्यम से विद्युत सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई इसके उपरांत श्री नारायण सिंह राठौड़, फीड़र मैनेजर (एम एण्ड़ पी) के द्वारा वितरण ट्रांसफार्मर के रख रखाव एवं मरम्मत के बारे में जानकारी दी गई।

द्वितीय सत्र में अधिशाषी अभियंता (योजना) श्री राजीव वर्मा द्वारा 33 केवी सब स्टेषन कंपोनेट्स एवं लाईन के रख रखाव एवं लाईन क्षतियांे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सत्र के अन्त में अधिशाषी अभियंता (नख-।) श्री मुकेष ठाकुर के द्वारा ग्राहक सेवा एवं सर्विस कनेक्षन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रषिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराई गई।

error: Content is protected !!