अजमेर । जैनाचार्य श्री कलापूर्ण सूरि की 11 वीं पुण्यतिथि पर आज पुष्कर रोड स्थित वासुपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मंदिर में धार्मिक आयोजन रखे गये और श्रद्धालुओं ने आराधना भवन में जैनाचार्य को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संयोजक दलपतराज भंडारी ने जैनाचार्य द्वारा मानव कल्याण के लिए किए गये आध्यात्मिक चिंतन से अवगत कराया। हेमन्त देशडला एवं जी.आर.भंडारी सहित कई श्रद्धालुओं ने समारोह में भाग लिया।