नसीम अख्तर ने एक हजार से अधिक छात्राओं को पुरस्कृत किया

अजमेर । नसीम अख्तर इंसाफ ने आज राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में एक हजार से अधिक छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया। इन्हें 28 लाख 1950 रूपए के गार्गी पुरस्कार भेंट किये गये। समारोह में नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत और श्री महेन्द्र सिंह रलावता ने भी छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी भागचंद मंडरावलिया ने बताया कि सरकार ने गार्गी पुरस्कार की राशि बढ़ाकर 2 हजार रूपए और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि बढ़ाकर अब 5 हजार रूपए कर दी है। इसके तहत प्री मैट्रिक वर्ग में 227 माध्यमिक स्तर पर 457 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। बालिका प्रोत्साहन योजना में वाणिज्य संकाय की 1129, कला संकाय की 94 छात्राओं को सहायता दी गई है।

error: Content is protected !!