अजमेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना के तहत लाभान्वित 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका की प्रमाणित प्रति, दो से पांच वर्ष के आयु के बच्चों के आंगनवाड़ी प्रमाण पत्र मांगे हैं। उपनिदेशक श्री जे.एस.चावरिया ने पालनहार योजना से जुड़े संरक्षकों से कहा है कि वे शीघ्र उक्त प्रमाण पत्र कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय को भेजें, जिससे की उन्हें अनुदान राशि स्वीकृत करना संभव हो सके।
1 thought on “अनुदान राशि के लिए प्रमाणपत्र भेजें”
Comments are closed.
Apparently this is what the esteemed Willis was tiakln’ ’bout.