अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा टीम में शामिल राज्य पुलिस के 10 कमांडो विभागीय जांच का सामना कर रहे हैं। इन कमांडो को तंबाकू खाने की लत के चलते मोदी के सुरक्षा दस्ते से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते के प्रभारी वीके झा ने बताया कि एक कमांडो हाल ही में तंबाकू का सेवन करते हुए पकड़ा गया है। कमांडो मुख्यमंत्री निवास के सुरक्षा टॉवर पर तैनात था।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दस्ते में सबसे बेहतरीन कमांडो का चयन किया जाता है। जिनका एक अच्छा पेशेवर ट्रैक रिकार्ड होता है। चुने गए सुरक्षाकर्मी से यह उम्मीद होती है कि वह तंबाकू, धूम्रपान और शराब के आदी न हो। गुजरात में नशा प्रतिबंध होने के बावजूद अक्सर कई पुलिसकर्मी शराब और नशे का सेवन करते हैं।