50 हजार में बेटी को बेच दिया

rapecase 2013-2-15जालंधर [जासं]। 50 हजार रुपये में एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी पिता व खरीदार युवक पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता ने युवक पर दुष्कर्म के आरोप भी लगाए।

पीड़ित लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि वह पांच भाई-बहन हैं। उसकी मां की मौत हो चुकी है, जबकि पिता बलराज सिंह शराब पीने का आदी है। बुधवार शाम को पिता ने 14 वर्षीय छोटी बेटी से कहा कि तुझे एक लड़का देखने आया है, जिससे तेरी शादी होनी है। परिवार व पीड़िता के इन्कार के बावजूद बलराज ने लड़की की शादी उस युवक से कर दी, जोकि उससे उम्र में 15 साल बड़ा था।

अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने बताया कि विरोध जताने पर पिता ने उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

error: Content is protected !!