सफदरजंग अस्पताल में अकेली पड़ी है यौन उत्पीड़न की शिकार छह साल की मासूम

hospitalनई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में छह साल की एक बच्ची दाखिल है, जिसके साथ गंभीर यौन उत्पीड़न किया गया होने की आशंका है।

उसकी अंतड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और उसके गुप्तांग में भी गहरी चोटें हैं। उसकी री-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी की गई है और इस बात के लिए भी टेस्ट किए गए हैं कि क्या उसके साथ बलात्कार किया गया था।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह बच्ची संभवत: गुड़गांव की रहने वाली है, क्योंकि वहां के एक जोड़े द्वारा अपनी जिस बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई गई है, अस्पताल में भर्ती इस बच्ची का हुलिया उससे मिलता है।

यह बच्ची रविवार रात को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर एक राहगीर को मिली थी और उस समय इसके शरीर से खून बह रहा था। उसी आदमी ने पुलिस को सूचना दी थी। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक किसी एनजीओ की देखरेख में उसे संभवत: आज शाम तक छुट्टी दी जा सकती है।

error: Content is protected !!