गुलाबबाड़ी स्थित विधालय में विदाई समारोह का आयोजन

GULAB BADI RAJKIYE BALIKA SCHOOL 02अजमेर। गुलाबबाड़ी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे शुक्रवार दोपहर 12वीं कक्षा की छात्राआंे का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 11वीं की छात्राओं ने अपनी सीनीयर छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी। प्रधानाचार्य शांति गहरवार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वही 12वीं की छात्राओं ने ”राधा तेरी चुनरी” गीत पर नृत्य किया तो देर तक तालियां बजती रही। महिला सशक्तिकरण विषय पर मंचित नाटक से छात्राओं को नारी संगठन और उनके सशक्तिकरण की जानकारी दी गयी। इस नाटक में श्रेया, महिमा, प्रिया, सलमा, दिव्या, प्रतिभा, ममता, दिव्या शर्मा, धनलक्ष्मी आदि ने भाग लिया। प्रधानाचार्य शांति गहरवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएंे देकर विदाई  दी।
error: Content is protected !!