भारत भले ही हेलीकाप्टर सौदे में सुस्ती दिखा रहा हो, इटली के जांच अधिकारियों ने अब तक जो तथ्य जुटाए हैं उनके अनुसार कुल सौदा चार हजार करोड़ का था। इसमें से 217 करोड़ रुपये दलाली का हिस्सा थे। इटली के मुताबिक हश्के ने यह भी कहा है कि उसने एक बार एसपी त्यागी के पांव भी छुए थे।
हालांकि पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ने सिर्फ यह माना है कि वह इस सौदे के बिचौलिये बताए जा रहे राल्फ हश्के से केवल एक बार मिले, लेकिन हश्के का दावा है कि वह उनसे छह-सात बार मिल चुका है। इटली के मुताबिक हश्के ने यह भी कहा है कि उसने एक बार एसपी त्यागी के पांव भी छुए थे। इतना ही नहीं इटली जांच अफसरों ने हश्के के हवाले से यह भी दावा किया है कि त्यागी ने सौदे की शर्तो में बदलाव करने में मदद करने के साथ हेलीकॉप्टर की परीक्षण उड़ान के दौरान उसका इंजन फेल हो जाने की भी अनदेखी की थी।