भारत बंद के दौरान नोएडा में फैक्टरियों, गाड़ियों में तोड़फोड़, आगजनी

carsनोएडा: ट्रेड यूनियनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन दिल्ली से सटे नोएडा में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और इन लोगों ने यहां कई फैक्टरियों में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

बताया जा रहा है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने पहले फैक्टरियों में तोड़फोड़ शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग लगा दी। इसके बाद आग पर काबू करने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड को भी इन लोगों ने नहीं बख्शा और तोड़फोड़ जारी रखी।

error: Content is protected !!