नए एसपी गौरव श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

SP GORAV SHREE VASTAV NE 01अजमेर। भ्रष्ट्राचार के मामले में दो आईपीएस अधिकारियां की गिरफ्तारी और एक आरपीएस अधिकारी की फरारी के चलते हतोत्साहित अजमेर पुलिस के नए एसपी गौरव श्रीवास्तव ने बुधवार को पदभार ग्रहण करते ही घोषणा की है कि फोर्स में भ्रष्टाचार को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पुलिस थानों से मंथली वसूली के आरोप में गिरफ्तार किये गये अजमेर के एसपी राजेश मीणा के निलम्बन के बाद से ही अजमेर एसपी का पद रिक्त चल रहा था। इस पद पर कार्यवाहक एसपी के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ रामदेव सिंह को नियुक्त किया गया था। बुधवार को स्थाई एसपी के रूप में सीकर से स्थानांतरित होकर आये आईपीएस अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद एसपी ऑफिस के सभी विभागों का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए श्रीवास्तव ने साफ कहा कि जो मामलें पूर्व में हुए हैं उस के बारे में वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। लेकिन अब वे एक कप्तान के रूप में ईमानदारी की मिसाल पेश करेंगे। श्रीवास्तव ने साफ कहा है कि पुलिस विभाग में भ्रष्ट्राचार के लिए कोई जगह नहीं है और यदि कोई मामला सामने आया तो सख्ती से निबटा जाएगा।
error: Content is protected !!