परमाणु संयंत्र के निर्माण को चीन देगा पाक को कर्ज

chinaइस्लामाबाद। पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र के निर्माण के लिए चीन उसे 136 बिलियन रुपये का कर्ज मुहैया करायेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 340 मैगावाट क्षमता के दो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण में चीन ने उसे वित्ताीय मदद मुहैया कराने का फैसला लिया है।

इस मामले पर अन्य देशों द्वारा जताई गई आपत्तिायों के बावजूद चीन ने पाकिस्तान में उसे दो परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों के निर्माण में अपना वित्ताीय मदद देने का फैसले लिया हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निर्माण किए जाने वाले इन दोनों परमाणु संयंत्रों के निर्माण में कुल 190 बिलियन का खर्च आएगा जिसमें से 136 बिलियन चीन उसे कर्ज के तौर पर मुहैया करायेगा।

error: Content is protected !!