छतरपुर – गत दिवस छतरपुर जिला कलेक्टर श्री राजेश बहुगणा ने छतरपुर जिलों में अवैद्य रूप् से खेती की भूमि को आवासीय भू-खण्डों में विक्रय कर लाखों रू0 से करोड़पति बनने बालों के सपनों पर पानी फेर दिया है । जिससे भू-माफियों में हड़कंप मचा हुआ है तथा भू-माफियों ने नेताओं की शरण में जाकर इस आदेश को हटवाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है लेकिन छतरपुर जिला कलेक्टर ने जो आदेश किया है वह नियम के तहत किया है जिससे वर्तमान में इस आदेश को हटवाना भू-माफियों के बस से बाहर है । इस नियम के तहत राजनेता भी कुछ नही कर सकते है यदि नेता चाहे तो प्रदेष सरकार को नियम में परिवर्तन करना होगा । छतरपुर जिला में विकषित हो रही अवैद्यानिक कालोनियों के विरूध्द जिला मेें अभियान चलाकर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिये थे जिसमें सर्व प्रथम राजनगर तहसील में 24 अवैधानिक कालोनियों को प्रबन्धक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किया गया था उसके बाद छतरपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व 37 कालौनियों के विरूध्द कार्यावाही की इसी प्रकार से नौगॉव अनुविभागीय अधिकारी ने भी 23 कालोनियों के बिरूध्द कार्यावाही जारी की जिसमें 11 कालौनियों को अवैघानिक घोषित कर दिया जिसमें 3 नगर पंचायत हरपालपुर की थी ।
छतरपुर – जिला कलेक्टर के आदेष के तत्काल आदेष का पालन जिला पंजीयक छतरपुर ने करते हुये अपने अधिनस्थ समस्त उप पंजीयक छतरपुर, लवकुषनगर, राजनगर, बिजावर, नौगॉव, बक्स्वाहा को लिखित आदेष दिये जहां आदेष नही पहुॅच सके वहां उन्होने दूरभाष पर सूचना देकर तत्काल जिला कलेक्टर के आदेष का पालन करने को कहा । इस आदेष के तहत अब नगर पालिका , नगर पंचायत, क्षेत्र की भूमि तथा नगर पालिका नगर पंचायत सीमा से लगे ग्रामों की भूमि 50 आरे से कम भूमि बिक्रय होने पर भूमि-परिवर्तन डायबर्सन का प्रमाण पत्र होना आवष्यक कर दिया है जिससे यह होगा कि अब छोटे भू-खण्डों की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद हो गई हैं , लाखें रू0 में भूमि खरीद कर बिना अनुमति नक्षा पास के अवैद्यानिक कालौनियॉ विकषित करने बालों की रकम जाम हेा गई जगह जगह प्रोपॅर्टी डीलर के लगे बोड दो तीन दिनों मे अपने आप बंद हो जायेगें ।
छतरपुर – जिला कलेक्टर के इस आदेश का अनेक नेताओं से स्वागत करते हुये कहा कि जो आदेश अब जारी हुआ वह बहुत पहले होना चाहिये था जो अवैद्यानिक कालौनियो को विकशित कर चुके है उनके विरूध्द पुलिस में भी मुकदमा कानूनी रूप से जिला कलेक्टर को दर्ज करवा देना चाहिये ।
लखविन्दर सिंह जिला बदर घोषित
छतरपुर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर थाना सिविल लाइन अंतर्गत गुरैया रोड स्थित सरदारपुरवा निवासी 30 वर्षीय अपराधी बोनी उर्फ लखविन्दर सिंह सरदार के खिलाफ म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 6 ग के तहत जिला बदर की कार्यवाही की है। लखविन्दर सिंह वर्ष 2006 से जुआ, शराब, गुण्डागर्दी, हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी, अवैध चन्दा वसूली, हथियार रखना आदि अपराधों में लिप्त है।
सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी श्री बहुगुणा ने अपराधी लखविन्दर सिंह के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की है। श्री बहुगुणा ने यह जिलाबदर की कार्यवाही 19 फरवरी 2013 को आदेश जारी कर 26 फरवरी 2013 सायं 5 बजे से 1 वर्ष के लिये की है। इस दौरान उक्त अपराधी बिना जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा साथ ही छतरपुर जिले की सीमा पर स्थित जिलों की भैागोलिक सीमाओं में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। किसी प्रकरण में पेशी होने की स्थिति में एक दिन पूर्व जिले में उपस्थित होकर संबंधित थाना को सूचना देना होगी तथा पेशी समाप्त होने के 6 घंटे बाद जिला छोड़ना होगा।
अनुपयोगी कागजात की नीलामी होगी
छतरपुर/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय छतरपुर में नगर पालिका, नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतों के निर्वाचन से संबंधित लगभग 60 क्विंटल वजन के अनुपयोगी कागजात की नीलामी की जायेगी। इच्छुक निविदाकार बंद लिफाफे में अपनी निविदा 30 मार्च 2013 को दोपहर 2 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने बताया कि प्राप्त निविदायें उसी दिन सायं 4 बजे संबंधित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी। निविदा की विस्तृत शर्तों का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन के कार्यालय में किया जा सकता है।
मानपुर नसबंदी शिविर मे 170 आपरेशन
उमरिया – कलेक्टर एस.के. उपाध्याय के मार्गदर्शन परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। सामु. स्वा. केन्द्र मानपुर में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 170 सफल आपरेशन किए गए। इसमे 22 पुरूष तथा 148 महिला दंपत्ति शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. तिवारी द्वारा बताया कि जिले को प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ आंगनबाडी कार्यकर्ता , पंच, सरपंच, सचिव, पटवारी, ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ता, ऑगनबाडी कार्यकत्र्ता, आदि का सरानीय सहयोग रहा।
छतरपुर । मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत छतरपुर द्वारा 24 फरवरी 2013 रविवार को घुवारा में ग्रामोद्योग जागृति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रबंधक ग्रामोद्योग श्री राकेश जैन ने बताया कि यह शिविर एवन बेसिक कोङ्क्षचग हॉल बस स्टैण्ड घुवारा में आयोजित होगा। बेरोजगार युवक एवं युवतियां शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामोद्योग स्व-रोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है।
बदौराकलां एवं गुधौरा में बनेंगी सीसी सड़कें
छतरपुर । जिले के बदौराकलॉ एवं गुधौरा ग्रामों में मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना के कनवरजेंस से सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने इन निर्माण कार्यों हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि बारीगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बदौराकलां में चॉद अथाई से लौसी रोड तथा बाबूलाल साहू के मकान से जादू वाले आम तक 183.6 किलोमीटर लम्बी सड़क हेतु 5-5 लाख रूपए स्वीकृत हुए है। इसी तरह लवकुशनगर जनपद की ग्राम पंचायत गुधौरा के ग्राम कचरनपुरवा में तुलसीदास पास के दरवाजे से प्राईमरी स्कूल तक 119.7 किलोमीटर लम्बे सीसी मार्ग हेतु 3 लाख 34 हजार रुपए स्वीकृत हुए।
वैश्य महासम्मेलन द्वारा चेतना यात्रा का आयोजन
छतरपुर । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा संभागीय वैश्य चेतना यात्रा के छतरपुर जिले के रूटचार्ट को अंतिम रूप दिया गया है। यात्रा की तैयारियों हेतु रविवार को सायंकाल पांच बजे गल्लामंडी छतरपुर स्थित गोपाल धर्मशाला में आवश्यक बैठक आहूत की गयी।
महासम्मेलन के मीडिया प्रभारी लखन लाल असाटी ने बताया कि वैश्य चेतना यात्रा 28 फरवरी 2013 को सायंकाल 4 बजे पन्ना से चंद्रनगर पहुंची, सायं 6 बजे गंज, सायं 6:30 बजे बसारी के बाद सायं 7:30 बजे छतरपुर पहुंचेगी, जहां आमसभा का आयोजन होगा। संभागीय अध्यक्ष गोविन्द दास असाटी ने बताया कि 28 फरवरी को वैश्य चेतना यात्रा का रात्रि विश्राम छतरपुर में ही रहेगा। 1 मार्च को नौगांव में प्रात: 11 बजे सभा होगी और उसके बाद यात्रा टीकमगढ़ जिले के पलेरा के लिए रवाना हो जायेगी। 2 मार्च को यह यात्रा दोपहर बाद 12:30 बजे घुवारा पहुंचेगी। दो बजे भगवां होते हुए सायंकाल तीन बजे बड़ामलहरा पहुंचेगी और जनसभा के बाद यह सागर जिले के हीरापुर के लिए रवाना हो जायेगी। तहसील एवं नगर ईकाई के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नीखरा ने वैश्य समाज के सभी घटकों से इस यात्रा को सफल बनाने का आव्हान करते हुए बताया कि 24 फरवरी को सायं 5 बजे गोपाल धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी वैश्य बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक में यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जावेगी।
खालवा में अन्त्योदय मेले का आयोजन किया गया
खण्डवा /जनपद पंचायत खालवा में अन्त्योदय मेले का आयोजन किया गया, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजयशाह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मेले में विभिन्न योजनाओं के तहत 36 करोड 81 लाख रूपये की सहायता वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर विजयशाह, मंत्री द्वारा म0प्र0 शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय को आदर्श पुरूष बताया गया। शासन द्वारा नवीन बजट सत्र में किसानो के लिए 1200/- रूपये प्रति हार्स पावर तक के बिजली बिल तथा गरीब किसानो के लिए 5 हार्स पावर तक बिजली बिल फ्री किये जाने संबंधी बात कही गई। शासन द्वारा ग्रामीण गरीबो को उपचार हेतु दवाई मुफ्त में प्रदाय की जा रही है। खालवा के आदिवासी ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओं के तहत नई दिल्ली भेजा गया। खालवा में कोरकू भाषा में वन्या रेडियो प्रारंभ किया गया। अम्बाडा से कोटवारिया ग्राम तक 5 करोड की राशि स्वीकृत की गई। आदिवासी विकास खण्ड खालवा में 7 हजार कूप बनाये गये। आगामी दिनों में खालवा में कालेज, आई.टी.आई. खोले जाने के प्रस्ताव तैयार किये गये है।
जन कल्याणकारी योजनाओं को भजन के रूप में प्रस्तुत किया गया
मेले में विभिन्न विभागों के द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 35 हितग्राहियो को 3.50 लाख, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में 293 हितग्राहियो को 19.48 लाख, कर्मकार मण्डल अन्तर्गत प्रसूति सहायता में 13 महिलाओ को 0.65 लाख, इसी प्रकार अनुग्रह राशि के रूप में 06 हितग्राहियो को 1.50 लाख, छात्रवृत्ति योजना में 172 को 1.38 लाख, मर्यादा अभियान अंतर्गत 02 हितग्राहियो को 9200 रूपय, एस.जी.एस.वाय. योजना में 01 समूह को 5.00 लाख तथा 01 विकलांग को 25000 रूपये, आदिवासी विकास परियोजना अन्तर्गत डीजल पम्प हेतु159 को 3.18 लाख ,एनआरजीएस अन्तर्गत कपील धारा कूप हेतु 27 हितग्राहियो को 55.35 लाख तथा मेढ बंधान में 192 हितग्राहियो को 48.00 लाख रू की राशि से लाभान्वित किया गया।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संगीता कैलाश आशा कार्यकर्ता सरमेश्वर को नसबन्दी ऑपरेशन में उत्कृष्ट कार्य हेतू 5000/- रूपये का पुरस्कार एवं प्रमाण प्रत्र वितरित किया गया। सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा 21 ट्रायसिकल, 03 व्हील चेयर, 05 वैशाखी, 02 छडी, 02 श्रवणयंत्र एवं 16 कैलिपर्स स्वीकृत किये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत 200 महिलाओं को एन.एस.सी. वितरित की गई। आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के बीपीएल कार्डधारी 150 कृषको को डीजल पम्प एवं पाईप निःशुल्क स्वीकृत किये गये। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा गोबर गैस एवं नल कूप हेतु क्रमशः 02 तथा 05 प्रकरण स्वीकृत कर किसानों को लाभान्वित किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 22 कृषको को साग भाजी विकास हेतु 1 लाख अस्सी हजार के चेक वितरित किये गये।राजस्व विभाग द्वारा 01 हितग्राही को स्वेच्छानुदा के तहत चेक वितरित किया गया। तथा ऋण पुस्तिका, खसरा नकल, मूल निवासी, आय प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आर. आर. भोंसले, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व बी. एल. कौल सहित जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
– संतोष गैंगेंले