सामने आया हैदराबाद ब्‍लास्‍ट का पहला वीडियो

blastहैदराबाद ब्लास्ट में अब तक का सबसे बड़ा सुराग हाथ लगा है. ब्लास्ट का एक वीडियो मिला है. एक शख्स ने धमाके के वक्त मोबाइल से वीडियो बना लिया था और अब वो वीडियो सामने आया है. मोबाइल से वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि वीडियो हैदराबाद ब्लास्ट का ही है.

इसके अलावा हैदराबाद ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसियों को धमाके की सीसीटीवी फुटेज मिली है. ये सीसीटीवी फुटेज एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में ज्‍यादा कुछ स्‍पष्‍ट नहीं है.

हैदराबाद ब्लास्ट में धमाके के वीडियो से मिल सकता है सुराग. अब तक दो वीडियो सामने आ चुके हैं. वीडियो बनाने वालों का दावा है कि उन्होंने ये वीडियो अपने मोबाइल से बनाए हैं और यह हैदराबाद ब्लास्ट के तुरंत बाद का है जब धमाकों से दहल गया था पूरा इलाका

error: Content is protected !!