नेता प्रतिपक्ष ने बुंदेली बंसत का किया विमोचन

basari3 basari1 basari2छतरपुर। पर्यटन ग्राम बसारी मे चल रहे 17 वें बुंदेली उत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने इस उत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली स्मारिका बुंदेली बंसत 2013 का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होने बुंदेली उत्सव के आयोजक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा और आयोजन के सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये कहा कि बुंदेली संस्कृति और यहां की भाषा से जुडे साहित्य के साथ-साथ आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से इस स्मारिका मे प्रकाशित समाग्री न केवल पठनीय है बल्कि यह स्मारिका संग्रहणीय भी है। बुंदेली उत्सव के संरक्षक व आयोजक शंकरप्रताप सिंह मुन्नाराजा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का आत्मीय स्वागत किया और कहा कि जब आप प्रदेश शासन मे संस्कृति मंत्री रहे है। आपके विभाग द्वारा बुंदेली उत्सव को भरपूर सहयोग मिला है लेकिन उसके बाद से आज तक राज्य शासन ने 7 दिनों तक चलने वाले बुंदेलखंड के इस बडे उत्सव को एक रूपये की आर्थिक सहायता नही दी। उन्होंने कहा कि इतना विशाल आयोजन निजी खर्च से हो रहा है। इसे हर हॉल मे जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम मे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश शुक्ला, समाजसेवी आलोक चतुर्वेदी, भास्कर देव बुदेला, अजयबीर सिंह, दीवान त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।

 

– संतोष गैंगेंले

 

error: Content is protected !!