

नाथ समाज के शंकर नाथ चिन्टा, ज्ञाननाथ, बजरंगनाथ कोतवाल और कैलाश नाथ चिन्टा ने बताया कि गुरू गोरक्षनाथ जयंति के पावन अवसर पर नाथ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समस्त पांच गांव के तत्वाधान में चतुर्थ विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन पुरे विधि-विधान से समाज के गणमान्य अतिथियों के सानिध्य में संपन्न हुआ और 10 वर-वधू के जोड़ो को मंगल परिणय कराया में बांधा गया। बारात प्रातः 09 बजे नाथ मार्ग, डिग्गी बाजार रवाना हुई जो नाथ मोहल्ला, डिग्गी बाजार, केसरगंज, रावण की बगीची, मलूसर होते हुए नाथ मोहल्ला, पहाड़गंज होते हुए संत कंवरराम स्कूल गाजे-बाजों और ढ़ोल के साथ पहुंची। उसके बाद तोरण और वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार की रस्मे पुरी गयी। उसके बाद मुख्य अतिथि समारोह एवं आर्शीवाद समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
नाथ समाज के शंकर नाथ चिन्टा, ज्ञाननाथ, बजरंगनाथ कोतवाल और कैलाश नाथ चिन्टा ने बताया कि इस सम्मलेन को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से एवं समाज के अन्य व्यक्ति ने सहयोग प्रदान किया है और यह आये हुए सभी वर-वधु के पक्षकारों को एवं पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों के भोजन एवं पानी की उत्तम व्यवस्था की गयी।
इस सम्मेलन में समिति द्वारा सभी वर-वधू को सोने के टोप्स, लोंग, चांदी की पायजेब, बिछीया, सहित घर गृहस्थी के काम आने वाला सामान उपहार स्वरूप दिया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने परिणय सूत्र में बंधे 10 नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद और उपहार प्रदान किये। चपांलाल जी महाराज ने नवविवाहित जोडो और समाज के लोगो से नशा नही करने, कन्या भू्रण हत्या नही करने का संकल्प दिलवाया। सम्मेलन में आये विशिष्ठ अतिथि दक्षिण विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद बीना सिंघारिया, भारती श्रीवास्तव, खेमचंद नारवानी आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिन्होने सभी वर-वधु केा आर्शीवाद देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।
इस अवसर पर समाज के अतिथि चतरनाथ धर्मावत, बाबूनाथ चिंटा, नाथूनाथ धर्मावत, गणपत नाथ भरपूर और काननाथ वर्मन, ज्ञाननाथ, शंकर नाथ चिंटा, कैलाशनाथ चिंटा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।