दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, इंडिया गेट पर एंट्री बंद

delhiनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और इसके लॉन में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद में गुरुवार शाम को हुए दोहरे धमाकों के बाद यह ऐहतियाती कदम उठाया गया है।

नई दिल्ली में अलर्ट के चलते इंडिया गेट पर आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। हालांकि इससे इंडिया गेट इलाके में ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ा है। यहां एंट्री कब तक बंद रहेगी, फिलहाल इस बारे में पुलिस ने कोई कुछ नहीं बताया है।

हैदराबाद धमाकों के बाद शनिवार को केंद्र ने सभी राज्यों को अलर्ट भेजा है, जिसमें संभावित हमलों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई है। यह अलर्ट हैदराबाद धमाकों की जांच के सिलसिले में विभिन्न संदिग्धों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद जारी किया गया है।

error: Content is protected !!