अजमेर। हर साल हज पर जाने वाले आजमिने हज के लिए दरगाह ख्वाजा साहब में दरगाह कमेटी की जानिब से फॉर्म भरवाने और ब्लड गु्प जांचने का दो दिवसीय शिविर लगाया जाता है। रविवार के शिविर के पहले दिन तकरीबन 400 आजमिने हज के फॉर्म भराकर उनका ब्लड ग्रुप जांचा गया। शिविर का उद्घाटन यूआईटी चेयरमेन नरेन शाहनी भगत ने किया। इस शिविर में दरगाह नाजिम मौहम्मद सिद्दीकी, अनिस मिंया, जूल्फीकार चिश्ती, वाहिद अंगाराशाह सहित खुद्दामे ख्वाजा ने सेवाऐं दी।
