राष्ट्र उत्थान मंच ने दिया विधान सभा के सामने धरना

VIDHAN SABHA 02अजमेर। राष्ट्र उत्थान मंच के नेतृत्व में 18 फरवरी को जयपुर रवाना हुए दल ने 22 फरवरी को विधान सभा पंहुच कर विधान सभा के सामने शातिंपूर्ण धरना दिया। मुख्यमंत्री के जयपुर में मौजूद नही होने पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने डीएलबी के प्रमुख अधिकारी मनीष गोयल को कच्ची बस्ती के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता के लिए भेजा जिन्होने सौहार्द पूर्ण वातावरण में प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता कर आश्वस्त किया कि 8 दिनों के अन्दर समस्या का हल निकाल लिया जायेगा। इसके बाद कच्ची बस्ती के सैंकडों लोग अशोक राठी, संजीव नागर, हेमराज कच्छावा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रमेश मेधवाल और रामकृष्ण प्रजापति के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे से मिलकर अपनी पीडा व्यक्त की। राजे ने कच्ची बस्ती के लोगो को आश्वस्त किया कि किसी को भी बेदखल नही होने दिया जायेगा। इस अवसर पर उत्थान मंच के पदाधिकारीयों ने राजे के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर उनका स्वागत किया।

error: Content is protected !!