जब भाई-बहन ने किया प्यार तो इन्होंने बरपाया कहर

national-honour-killing-lovers-murdered 2013-2-25

लखीमपुर। एक बार फिर प्यार का गला घोंट दिया गया। अपनी झूठी शान के खातिर प्रेमी युगल भाई-बहन की हत्या का मामला सामने आया है।

लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में प्रेमी युगल भाई बहन की हत्या से सनसनी फैल गई है। गोला गोकर्णनाथ के मुहल्ला अलीगंज रोड रेलवे क्रॉसिंग निवासी फूलचंद्र की बेटी नीलू (24) की हत्या घर के भीतर धारदार हथियार से कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ। नीलू के चचेरे भाई सुरेंद्र उर्फ नाटू पुत्र राजेंद्र का शव मौका-ए-वारदात से तकरीबन दस किलोमीटर दूर जलालपुर गांव के नजदीक स्थित पेड़ से लटका मिला है। बताते हैं कि नीलू और नाटू के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे दोनों शादी करना चाहते थे,लेकिन इसके लिए परिवार वाले राजी नहीं हुए। इसी मामले को लेकर प्रेमी युगल की हत्या किए जाने का कयास लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका नीलू लखीमपुर खीरी के वाईडी कॉलेज में एमए की छात्रा थी।

error: Content is protected !!