अध्यापिका सरस्वती सम्मान से हुई सम्मानित

arye putri samaj 01अजमेर। आर्यपुत्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिंधी भाषा की वरिष्ठ अध्यापिका कौशल्या सावनानी को राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर द्वारा रविवार को जयपुर के रविन्द्र रंगमंच पर सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया। रवीन्द्र रंगमंच पर शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा और अकादमी अध्यक्ष ने कौशल्या सावनानी को स्मृति चिन्ह और शोल ओढाकर सम्मानित किया इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आर्यपुत्री स्कूल हिन्दी माध्यम का स्कूल हे। जिसमे एक मात्र अध्यापिका सिंधी भाषा के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। सोमवार को स्कूल स्टॉफ ने कौशल्या सावनानी को मिले सम्मान पर शुभकामनाऐं देते हुए विद्यालय परिवार की ओर से उनका स्वागत किया। प्राचार्य शिवकुमार ने उनकी विशेषताएं बता कर उनका अभिनन्दन किया।

error: Content is protected !!