रॉयल चिल्ड्रन अकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

royal children acadmi school 02अजमेर। सोमवार शाम जवाहर रंगमंच पर रॉयल चिल्ड्रन अकेडमी का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आरपीएससी चेयरमैन हबीब खान गौरान और युआईटी चेयरमैन नरेन शाहनी भगत ने विद्यालय के शैक्षिक, सहशैक्षिक और खेलकूद गतिविधियों में प्रशंनीय कार्य करने वाले विद्यार्थीयों को पुरस्कारों से नवाजा। स्कूल के बच्चों ने एक से बढकर एस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

error: Content is protected !!