अजमेर। गेगल थाना पुलिस ने रविवार रात एक युवक को अवैध शराब बैचते रंगे हाथो धर दबोचा। गेगल थाने के एएसआई नियाज मोहम्मद को मुखबीर से सूचना मिली कि बाबूलाल रेगर मानपुरा की ढाणी में 8 बजे बाद भी अवेध तरिके से दुगने दामो पर शराब बेच रहा है। जिस पर नियाज मोहम्मद ने मौके पर जाकर मानपुरा निवासी बाबूलाल रेगर को देशी शराब के 26 पव्वों सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायधिश अरविन्द जांगिड़ ने उसकी जमानत खारिज कर उसे जैल भेज दिया
