ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे देने की प्रक्रिया जारी

pahad ganj nigam camp 02अजमेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान में जिन आमजन को राहत नहीं मिली उन्हें राहत पहुंचाने के लिए निगम मेयर कमल बाकोलिया की सदारत में केम्प लगाए जा रहे है। जिनमें ग्रान्ट एक्ट के तहत पत्रावली लेकर पट्टे देने की प्रक्रिया की जा रही है। सोमवार को पहाड़गंज गौशाला के पास लगे शिविर में आसपास के क्षेत्रिय नागरिकों ने अपनी पत्रावलीयां प्रस्तुत की।

error: Content is protected !!