माहेश्वरी स्कूल के छात्र ने किया नाम रोशन February 25, 2013 by Associate माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 में पढने वाले पार्थ मनिहार ने स्टारट 2013 की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सिलवर मैडल के साथ यूरोप में 9 दिन का पुरस्कार प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया।