-मूलचंद पेसवानी- भीलवाड़ा : केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री डा. सीपी जोशी ने भीलवाड़ा के आसीन्द तहसील के परड़ोदास गांव में सोमवार को देर सांय रेल्वे कोच फैक्ट्री के प्रस्तावित स्थान का अवलोकन किया। इस दौरान वहां काफी संख्या की तादाद में ग्रामीण भी उपस्थित हुए। डा.सीपी जोशी के साथ पूर्व मंत्री रामलाल जाट, जिला प्रमुख सुशीला सालवी, न्यास अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित कई कांग्रेस दिग्गज भी मौजूद थे। इस मौके पर सीपी जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भीलवाड़ा जिले का जनप्रतिनिधि हूं व यहां की तरक्की करना मेरा काम है। परडोदास में रेल्वे कोच फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव रेल विभाग को दिया था। राज्य के मुख्यमंत्री से भी इस बारे में अनुरोध किया गया। राज्य सरकार ने फैक्ट्री के लिए भूमि देने के सहमति दे दी है। उन्होंने स्वयं रेल मंत्री पवन बंसल से वार्ता की है। मुझे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार के रेल बजट में यह फैक्ट्री खोले जाने की घोषणा होगी व भीलवाड़ा जिले के वाशिन्दों को खुशखबरी मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल बजट में इस फैक्ट्री सहित भीलवाड़ा का अन्य अच्छी खबर भी मिल सकती है।
Comments are closed.