सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 19 हजार से नीचे पहुंचा

sensexमुम्बई: सेंसेक्स आज 350 अंक गिरकर 19 हजार से नीचे पहुंच गया वहीं निफ्टी कारोबार के दौरान 5, 750 से नीचे पहुंच गया।

इससे पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा आज लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश किए जाने के दौरान रेल क्षेत्र की जरूरत को पूरा करने वाली कंपनियों के शेयर दबाव में रहे और आठ प्रतिशत तक लुढ़क गए।

बंबई शेयर बाजार में कालिंदी रेल निर्माण का शेयर 8.10 फीसदी तक लुढ़क गया। इसके अलावा हिंद रेक्टिफायर्स का शेयर 6.71 प्रतिशत तथा केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स 6.42 फीसद नीचे आया।

अन्य कंपनियों में स्टोन इंडिया का शेयर 6.53 प्रतिशत, टीटागढ़ वैगंस 5.65 प्रतिशत, टैक्समैको रेल 4.87 प्रतिशत, जिकाम सिक्योरिटी 3.60 प्रतिशत तथा बीईएमएल 2.17 प्रतिशत नीचे आए।

error: Content is protected !!