नई दिल्ली। चिदंबरम के बजट से आम आदमी को काफी आस थी। लोग आंखे बिछाए बैठे थे कि आखिर उनके लिए इस बजट में क्या होगा..लेकिन आम आदमी के लिहाज इस बजट में कम ही चीजें नजर आ रही हैं। चलिए आपको यह तो बता ही देते हैं कि बजट 2013-14 में आपके लिए क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है? आपकी जरूरत के मुताबिक हम चंद शब्दों में ही आपको बता रहे हैं कि इस बार हमारे वित्त मंत्री के पिटारे से आपके लिए क्या महंगा और सस्ता हुआ है।
क्या महंगा?
-टीवी सेट बॉक्स
-बड़ी कारें
-सिगरेट
-विदेश से आने वाली गाड़ियां
-मार्बल
-दो हजार से उपर वाले मोबाइल महंगे
-एसी रेस्टोरेंट में खाना हुआ महंगा
-सीएनजी और पीएनजी महंगा
क्या सस्ता?
-विदेश से आने वाला जूता, चप्पल
-विदेश से आने वाली चमड़े की चीजें
-सिंगल स्क्रीन में फिल्म देखना
-फोन बिल
-रेडिमेड कपड़े