बुजुर्गो के लिए विशेष अभियान 4 से 6 मार्च को

old manजयपुर। शहर में बेटा अपने बुजुर्ग माता पिता की सेवा नहीं करे या दु‌र्व्यवहार करे तो एसडीएम माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 के तहत कार्रवाई करेंगे। इसके लिए 4 से 6 मार्च तक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

पीड़ित माता-पिता अपने बेटों या परिवार के खिलाफ एसडीएम को शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए कलेक्टर टी. रविकांत ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है। कलेक्टर टी. रविकांत ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कोई भी माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अपने भरण पोषण के लिए एसडीएम को आवेदन पत्र दे सकेंगे। सभी एसडीएम 4 से 6 मार्च तक अपने कोर्ट से पीड़ित लोगों के प्रार्थना पत्रों व पहले से बकाया प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई कर कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर ने अधिनियम की धारा 5 के अधीन प्राप्त होने वाले आवेदनों के निस्तारण के लिए थाना क्षेत्र के अनुसार पीठासीन अधिकारी लगाए है।

– See more at: http://www.jagran.com/rajasthan/jaipur-10173827.html#sthash.tIjBaU42.dpuf

error: Content is protected !!