आम बजट में चिदंबरम ने शिक्षा को दी प्राथमिकता

bookनई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने गुरुवार को लोकसभा में वर्ष 2013-14 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि बजट में शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए इसके लिए आवंटन 17 प्रतिशत बढ़ाकर 65,867 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

चिदम्बरम ने कहा, मेरी योजना युवाओं को शिक्षा, कौशल, अच्छी नौकरी और परिवार के साथ सुरक्षित माहौल में रहने के अवसर उपलब्ध कराना है।

सरकारी स्कूलों के लिए शुरू की गई ‘मध्याह्न् भोजन योजना’ के लिए 13,215 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि छात्राओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को कई तरह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

error: Content is protected !!