जयपुर। आम बजट में वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम के मार्बल उत्पाद शुक्ल की दर बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव ने राजस्थान की मार्बल इंडस्ट्री को संकट में डाल दिया है।
मार्बल पर नए प्रस्तावों में उत्पादन शुल्क को दोगुना कर दिया है। पूर्व में 1996 की दर 30 रूपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 60 रूपए प्रति वर्गमीटर का प्रस्ताव है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल माइनर मिनरल पर राज्य सरकार ने एन्वायरनमेंट मैनेजमेंट फंड के लिए प्रति टन पांच से 10 रूपए शुल्क बढ़ा दिया था। इसके आदेश 19 जून 2012 जारी किए गए थे।