अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के नव नियुक्त तकनीकी निदेशक अर्जुन सिंह के कार्यभार संभालने के पश्चात पहली बार अजमेर कार्यालय में आने पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री पी.एस. जाट ने कहा कि अजमेर डिस्कॉम हमेशा से अन्य वितरण कम्पनियों में प्रथम स्थान पर रहता आया है। उसी अनुरूप इस वर्ष भी नये तकनीकी निदेशक के अनुभवों का लाभ अजमेर डिस्कॉम को मिलेगा तथा निगम पुनः प्रथम स्थान पर रहेगा।
इस अवसर पर तकनीकी निदेशक अर्जुन सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वित प्रयासों से वितरण तंत्र को मजबूत करंे उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलें, इसके प्रयासों के साथ ही छीजत एवं राजस्व की शत प्रतिशत वसूली पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।
इस मौके पर निदेशक वित्त दीपक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता (अजमेर जॉन) श्री बी.एम. गोयल सहित समस्त अभियंता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
33 केवी की 242 किलोमीटर 14 मीटर लाईन बिछाई
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 242 किलोमीटर 14 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि जनवरी माह तक नागौर सर्किल में 49 किलोमीटर 70 मीटर, राजसमंद में 42 किलोमीटर 04 मीटर, उदयपुर में 39 किलोमीटर 70 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 38 किलोमीटर 01 मीटर, झुंझुनू में 33 किलोमीटर 10 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 18 किलोमीटर 85 मीटर, सीकर सर्किल में 14 किलोमीटर 94 मीटर, अजमेर शहर में 3 किलोमीटर 80 मीटर तथा बांसवाड़ा में 2 किलो मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।