लद गए वो दिन जब आप होते थे घर के मालिक

मुरादाबाद women-would-be-head-of-her-family-on-ration-card 2013-3-1। मातृशक्ति जहां पुरुषों के बराबर का दर्जा हासिल करने को संघर्ष कर रही है, वहीं पूर्ति विभाग उन्हें घर के मुखिया का दर्जा देने जा रहा है। नए राशन कार्ड में गृह स्वामी के तौर पर परिवार की सबसे बड़ी महिला का नाम दर्ज होगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र का नंबर लिखा जाएगा।

पूर्ति विभाग के मौजूदा राशन कार्डो की अवधि जून में खत्म हो रही है। विभाग ने उपभोक्ताओं को नए राशन कार्ड देने का निर्णय लिया है। राशन कार्ड में गृहस्वामी कालम में कमाने वाले पुरुष की बजाए महिला का नाम दर्ज किया जाएगा। यदि किसी परिवार में महिला नहीं है, तो पुरुष का नाम दर्ज होगा। महिला के 18 साल से कम होने पर भी पुरुष का नाम दर्ज कर लिया जाएगा और महिला की उम्र 18 साल होने पर पुरुष का नाम हटा दिया जाएगा। उपायुक्त खाद्य डीसी मिश्रा ने बताया कि राशन कार्ड में गृहस्वामिनी के फोटो पहचान पत्र का नंबर व मोबाइल नंबर भी लिखा जाएगा। नया निर्णय पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है। जून से पहले से ही सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड तैयार करा दिए जाएंगे।

यह है मकसद

पूर्ति विभाग के अफसरों के मुताबिक नए राशन कार्ड में घर की मुखिया महिला को बनाने के पीछे कारण भविष्य में कैश सब्सिडी व्यवस्था लागू होना है। देशभर में लागू हो रही इस व्यवस्था में गृहस्वामिनी के बैंक खाते में सब्सिडी [राशन की वस्तु पर मिलने वाली छूट की राशि] जमा करा दी जाएगी। चूंकि घर चलाने में पुरुष से अधिक जिम्मेदारी महिला की रहती है, इसलिए सब्सिडी राशि महिला के पास जाने से उसका सदुपयोग हो सकेगा।

नए कार्ड की खासियत: नया कार्ड पासबुक की तरह होगा, जिसकी लंबाई-चौड़ाई मौजूदा कार्ड से कम होगी। कार्ड में उपभोक्ता का ब्योरा हस्तलिखित होने के बजाए पासबुक की तरह प्रिंटेड होगा। एपीएल उपभोक्ता को कार्ड 10 रुपये, बीपीएल को पांच रुपये व अंत्योदय को फ्री में दिया जाएगा। कार्ड का नंबर 12 डिजिट का दर्ज होगा। मौजूदा कार्ड में 10 डिजिट का नंबर होता है। एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय के अलग-अलग कोड होंगे। रंग पूर्ववत ही रहेंगे।

 

error: Content is protected !!