ढाका। कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी के एक शीर्ष नेता को ‘वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध’ के आरोपों में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद देश में जगह-जगह भड़की हिंसा में शुक्रवार को 52 लोगों के मरने की खबर है। इस दौरान पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
देश में उस समय हिंसा भड़क गई जब बांग्लादेश के विशेष युद्ध अपराध न्यायालय ने जमात-ए-इस्लामी के उपाध्यक्ष दिलावर हुसैन सैयदी को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई। तीन न्यायाधीशों वाले अंतरराष्ट्रीय अपराध पंचाट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एटीएम फैजल कबीर ने फैसला सुनाते हुए गुरुवार को कहा था कि दिलवर हुसैन सैयदी को फांसी दी जाए।
इस बीच, एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि जमात व सईदी के समर्थकों ने आज और अधिक प्रदर्शनों की योजना बनाई है। अधिकारियों को आशंका है कि जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ता नमाज के दौरान मस्जिदों पर हमले कर सकते हैं।
– See more at: http://www.jagran.com/news/world-bangladesh-clashes-over-war-crimes-verdicts-kill52-10176970.html#sthash.A5YTspKp.dpuf