लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक अनिल अनंतस्वामी को यहां प्रतिष्ठित ‘फिजिक्स जर्नलिज्म’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह अपनी तरह का पहला पुरस्कार है, जिसका उद्देश्य जटिल विषयों के बारे में जागरूकता फैलाने वाले पत्रकारों को बढ़ावा देना है, ताकि भौतिकविदें की अगली पीढ़ी को प्रेरित किया जा सके।
अनिल ‘द एज ऑफ फिजिक्स’ के लेखक और ‘न्यू साइंटिस्ट’ पत्रिका के सलाहकार हैं। उन्हें पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स [आइओपी] और साइंस एंड टेक्नोलाजी फेसिलिटीज काउंसिल [एसटीएफसी] की ओर से दिया गया है। पुरस्कार के तहत विजेता को जापान के भौतिकी के जाने माने प्रतिष्ठानों, शोध संस्थानों की यात्रा कराई जाती है। आइओपी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अनंतस्वामी के लेख ‘हिप हिप अरै’ और सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप का डिजाइन तैयार करने से लेकर उसके निर्माण में उनकी भूमिका को देखते हुए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।’ पुरस्कार से उत्साहित अनंतस्वामी ने कहा, ‘भौतिकी के जटिल विषयों के बारे में लिखते हुए मुझे काफी खुशी का अनुभव होता है। इस पुरस्कार ने मुझे एक अलग पहचान दी है।’