विधायक भदेल के कोष से 10 लाख के कार्य का उद्घाटन

cअजमेर। अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल के विधायक कोष से वार्ड नं. 32 स्थित विनय नगर पालबिछला में 10 लाख रूपये की लागत से नाले की दीवार और सड़क की पेवरीकरण के कार्य का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अनिता भदेल ने कहा कि केन्द्र सरकार का जो बजट आया हैं वह मंहगाई बढाने वाला है उन्होने कार्यकर्ताओं को कहा कि हम कमर कस ले की आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को उखाड फैंकने का संकल्प ले तथा वहां उपस्थित जनता से कहा कि जब भा.ज.पा. की सरकार आयेगी तो हम जनता को राहत दिलाने का कार्य हम करेगें तथा जनता के सामने मंहगाई, भ्रष्टाचारी व अन्य मुद्दो पर अभिमान में चूर रावण रूपी कांग्रेस सरकार को जड़ से साफ करेंगे।
इस अवसर पर विधायक अनिता भदेल के अलावा आदर्श मण्डल अध्यक्ष घीसूलाल गड़वाल, जे.के. गौड़, पूर्व पार्षद भागचन्द धानका, गोवर्धन खण्डेलवाल, तानसिंह शेखावत, धन्नालाल शर्मा, नरेन्द्र सिंह गहलोत, जे.के. अरोडा के अलावा सभी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(जे.के गौड़)
सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष
शहर भाजपा, अजमेर
error: Content is protected !!