नए एफएम चैनल के जरिए रेडियो उद्योग का विस्तार

musicक्या हैं फायदे
उद्योग ने किया स्वागत, कहा इससे रोजगार में भी होगी बढ़ोतरी
लोगों को न्यूज, करंट अफेयर्स, खेल आदि से जुड़े नए प्रोग्राम मिलेंगे
इस मद से सरकार के राजस्व में भी होगी अच्छी खासी बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2013-14 के आम बजट में नए एफएम रेडियो स्टेशन खोलने के प्रावधान का मीडिया कंपनियों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे रोजगार तो बढ़ेगा ही, लोगों को न्यूज, नेटवॢकंग, करंट अफेयर्स और खेल आदि से जुड़े नए और बेहतरीन प्रोग्राम भी सुनने को मिल सकेंगे। बजट के अनुसार वर्ष 2014 में 839 एफएम रेडियो लाइसेंस की नीलामी की जाएगी। ये 294 ऐसे शहरों में होंगे जिनकी आबादी एक लाख है।

रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिडेट के सीईओ तरुण कटियाल के मुताबिक नए प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन अथवा चैनेल शुरू की जानके की घोषणा सरकार का एक अच्छा फैसला है। रेडियो विस्तार के तीसरे चरण में नए लाइसेंस की नीलामी बड़ा कदम है। इससे जहां एक ओर रोजगार बढ़ेंगे वहीं समाचार, नेटवॢकंग, खेल और सामयिक विषयों आदि से जुड़े नए प्रोग्राम लोगों को सुनने को मिलेंगे।

उनके मुताबिक नए एफएम चैनेल से उद्योग का मुनाफा और राजस्व दोनों में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसके अन्य फायदे भी होगे। न्यूज, नेटवॢकंग, करंट अफेयर्स और खेल जैसे प्रोग्रामों की लोगों को उपलब्धता होगी। हम नए श्रोताओं के लिए नए प्रकार के कंटेंट और नए विषयों पर भी फोकस कर रहे हैं।

रिचर्स कंपनी प्राइस वॉटर कूपर की मीडिया व इंटरटेंमेंट प्रमुख स्मिता झा के मुताबिक रेडियो विस्तार के तीसरे चरण में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्राइवेट एफएम स्टेशन शुरू करने की जो घोषणाएं की हैं उससे इस उद्योग में क्रांति आएगी। उनके मुताबिक सरकार की इन घोषणाओं का इंतजार उद्योग पिछले दो वर्षो से कर रहा था।

नए लाइसेंस के जरिए सरकार को तो शुल्क प्राप्त होगा ही, रेडियो उद्योग की भी रफ्तार तेज होगी। रेडियो जॉकी और जानकारों का कहना है कि नए एफएम चैनल के शुरू होने से इस सेक्टर में युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मौजूदा समय मेें एफएम रेडियो की सेवाएं कुछ बड़े महानगरों तक ही सीमित हैं।

error: Content is protected !!