अवैध निर्माण पर लुहार बस्ती में हंगामा

RAVAN KI BAGICHI LAKDI KI TAAL HUNGAMA 02अजमेर। रावण की बगीची लोहार बस्ती में गागनदास लख्यानी द्वारा अवैध निर्माण कराये जाने की सूचना पर पंहुचे निगम में स्वास्थ्य अधिकारी प्रहलाद भार्गव ने निर्माण कार्य रूकवा कर निर्माण करा रहे गागनदास को सोमवार को निगम में जमीन और निर्माण संबधी कागजात पेश करने के आदेश दिये। दरअसल इलाके में हो रहे निर्माण कार्य से परेशान होकर लुहार बस्ती के लोगों ने निगम सीईओ विनीता श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा, निर्माणाधीन कार्य को रूकवाने के लिए बस्ती के लोगो ने हंगामा मचा कर पार्षद भारती श्रीवास्तव को बुलाया। श्रीवास्तव के बुलावे पर पहुंचे भार्गव ने कागजात पेश नही करने तक निर्माण कार्य रूकवा दिया।

error: Content is protected !!