अजमेर। राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में गैर अनुदानित शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारीयों का धरना दुसरे दिन भी जारी रहा। धरना दे रहे कर्मचारी पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय में कार्यरत हैं किन्तु आज तक इन्हे स्थाई नही किया गया, आन्दोलनरत कर्मचारीयों ने बताया कि किसी भी निजी संस्था में 3 साल तक कार्य कर लेने पर स्थाई किये जाने का प्रावधान है लेकिन सावित्री महाविद्यालय को सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिये जाने के बावजूद हमें स्थाई नियुक्ति नही दी जा रही। सभी कर्मचारी 48 घंटे का धरना अनशन कर चुके लेकिन लिखित में कोई आश्वासन नही मिला। इसलिए रविवार से क्रामिक भुख हड़ताल शुरू की जायेगी। धरने पर बैठे 18 शिक्षकों और कार्मिको ने वेतन नहीं मिलने और स्थाईकरण नहीं होने से खफा होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।